NALANDA: बिहार(Bihar) के नालंदा जिले में गुरुवार की रात्रि दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.जहाँ बेकाबू कार ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया है.इस दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी.घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरा मामला नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप का है.जहां सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गयी। मृतक उदयपूर गांव निवासी दिनेश्वर पंडित का 40 वर्षीय पुत्र रूदल पंडित है । परिजनों ने बताया कि वह अपने बाइक में पेट्रोल भराने गया था । इसी बीच जब वह पेट्रोल भरा कर वापस लौट रहा था विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित कार ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही एकंगरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी.एकंगरसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है । कार की पहचान की जा रही है ।शव का पोस्टमार्डम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है । घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गया । मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था.मौत से पूरे परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा ।