रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: एसडीपीओ दिलीप कुमार का स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर नवगछिया के नए एसडीपीओ ओमप्रकाश अरूण ने योगदान भी दे दिया है। वहीं नवगछिया से स्थानांतरित होकर एसडीपीओ दिलीप कुमार पटना एटीएस/आतंकवाद निरोधी दस्ता के डीएसपी बने हैं। वहीं सोमवार को बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर व लत्तीपुर दक्षिण के ग्रामीणों द्वारा एसडीपीओ दिलीप कुमार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव उर्फ लल्लू कुंवर व लत्तीपुर उत्तर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने उन्हें अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि समेत समाजसेवी विधानचंद्र राय, सुनील राय आदि ने कहा कि एसडीपीओ दिलीप कुमार कुशल प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ एक बेहतर इंसान व सही मार्गदर्यान करने वाले के सदा हमारे दिलों में रहेगेे।इनकी कर्तव्यपरायणता व समाज के सभी लोगों के साथ इनका व्यवहार दूसरे अधिकारियों के लिए भी प्रेरणा है। अपने संबोधन में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल में लोगों से मिले स्नेह व सहयोग को वे ताउम्र अपने दिल में सहेज कर रखेगें।