रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: सोमवार को कमिश्नर दयानिधान पांडेय व डीएम सुब्रत कुमार सेन बिहपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे। कमिश्नर के यहां पहुंचने पर नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड आफ ऑनर भी दिया गया। जहां कमिश्नर ने बीडीओ के कार्यालय में डीएम, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एडीएम, एसडीओ उत्तम कुमार, बीडीओ सत्यनाराण पंडित, सीओ बलिराम प्रसाद आदि के साथ प्रखंड व अंचल में चल रहे सरकारी कार्याें की जानकारी लिया। जिसके बाद उसके कार्यान्वयन की समीक्षा भी किया। मौके पर कमिशनर ने संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। वहीं कमिश्नर के बिहपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचने के कुछ देर पूर्व डीएम श्री सेन यहां पहुंच गए थे।
यहां उन्होंने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड मैदान का हाल देखकर मनरेगा पीओ राकेश रोशन समेत बीडीओ को मैदान की घेराबंदी कराने के निर्देश दिए ताकि यहां खेलने व दौड़ने के आने वाले खिलाड़ी व युवा और अधिक बेहतर व सुरक्षित महसूस कर सके। वहीं प्रखंड कार्यालय से सटे सरकारी पोखर के चारों ओर बने घर के बारे में पूछने पर उन्हें पता चला कि ये सारे अतिक्रमण हैं। इस डीएम ने सीओ व आरओ आमिर हुसैन को उक्त अतिक्रमण को हटाकर उस जगह का सौंदर्यीकरण कराने को कहा।जिसके बाद डीएम ने प्रखंड कार्यालय में आमजन की समस्याओं व बातों को सुना व आवेदन भी लिया।
यहां के बाद डीएम निरीक्षण करने बिहपुर सीएचसी भी पहुंचे। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार से लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा व डेंगू को लेकर यहां की तैयारी के बारे जानकारी लिया। इस मौके पर रोस्टर के अनुसार सभी डॉक्टर व एएनएम समेत सभी स्वस्थ्यकर्मी मौजूद थे। इस मौके पर बीपीआरओ काजल कुमारी, सीडीपीओ मीना कुमारी व बीईओ रामजी राय आदि उपस्थित थे। कमिश्नर द्वारा किए गए निरीक्षण के बारे में डीएम श्री सेन ने पत्रकारों को बताया कि अंचल में नापी संबधी मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिया गया है। साथ ही इसमें जंप न हो जैसे पुराने नापी के मामले लंबित रहे और नया नापी का मामला निष्पादित किया जा रहा है। इसके अलावा आयुक्त महोदय ने यहां के म्यूटेशन के मामले में काफी सुधार हुआ है। यहां इसमें 96 प्रतिशत मामले निष्पादित है।इसके अलावा एलपीसी, परिमार्जन व कैशबुक आदि को लेकर कई दिशा निर्देश आयुक्त के द्वारा दिया गया।