रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा के शांतिनगर गांव में, एक नवविवाहिता की हत्या संदिग्ध रूप में होने की बात सामने आई है, मृतिका कृष्ण कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी (21) है. मनीषा के पिता भागलपुर जिले के घोघा साधोपुर निवासी माधो मंडल ने मोहनपुर ओपी थाना में आवेदन देकर पुत्री की हत्या गला दबाकर कर देने का आरोप लगाते हुए दमाद सहित पांच लोगों को नामजद किया है. पुलिस ने मामला दर्जकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है तथा शव को अंत्यपरीक्षण कराकर स्वजनों को सौंप दिया है. घटना 16 सितंबर की देर रात की है. हत्या या आत्महत्या पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
मृतका के पिता माधो मंडल ने थाना में दिये गए आवेदन में बताया है कि उसने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी बेटी मनीषा कुमारी 21 वर्ष की शादी शांति नगर निवासी केरी मंडल के पुत्र कृष्णा कुमार से अपने पूरी शक्ति के अनुसार दान-दहेज देकर किया था. उसकी पुत्री जब से ससुराज आयी थी, तब से उसके ससुरालवाले उससे दहेज की मांग कर, लगातार प्रताडित करने लगे थे. उसे 16 सितंबर की रात खबर आयी कि उसकी बेटी का गला दबाकर मार दिया गया है. वे लोग भागे-भागे शांति नगर नगडहरी पहूंचे और देखा कि उसकी पुत्री के गले पर गहरा निशान है. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि- उसकी हत्या गला दबाकर कर दिया गया है.
उसकी पुत्री को दहेज प्रताड़ना कर उसका पति कृष्णा कुमार, सूरज कुमार, श्याम सुंदर मंडल, ससुर अरूण मंडल एवं सास शांति देवी हमेशा तंग किया करते थे. मृतिका के पिता ने उचित कार्रवायी की मांग पुलिस प्रशासन से की है. वही इस मामले में मोहनपुर ओपी अध्यक्ष रामचंद्र मंडल का कहना है कि- मृतका के पिता के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया में हत्या ही प्रतीत हो रहा है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है.