20230516 143754

Bihar CBI Raids: बिहार में RJD विधायक किरण देवी के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, लालू यादव का करीबी है परिवार

BIHAR: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आरा में राजद विधायक के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव बड़े बालू कारोबारी हैं. विधायक किरण देवी लालू प्रसाद के करीबी और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं. छापेमारी की कार्रवाई भोजपुर के अंगियांव स्थित आवास पर चल रही है. सीबीआई की टीम भोजपुर के अगियांव स्थित किरण देवी के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची है. RJD विधायक किरण देवी लालू परिवार के बेहद करीबी हैं.

जानकारी के मुताबिक विधायक किरण देवी के कई ठिकानों पर इस वक्त सीबीआई की टीम की छापेमारी चल रही है. आपको बता दें कि किरण देवी पहली बार विधायक बनी हैं. वह आरजेडी के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अरुण यादव की पत्नी हैं, जिन्हें पिछले चुनाव में पहली बार आरजेडी ने टिकट दिया था. अंगियांव में अरुण यादव का आलिशान बंगला है, जहां सीबीआई की टीम पहुंची है. अरुण यादव बालू के भी बड़े कारोबारी हैं.

RJD विधायक किरण देवी और उनके पति बालू कारोबारी, पूर्व विधायक अरुण यादव लालू परिवार का बेहद करीबी रहा है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ही सीबीआई की टीम किरण देवी के घर पहुंच गई. छापेमारी की कार्रवाई चल रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *