20230514 130957

Bihar: लव स्टोरी का दर्दनाक अंत! पहले प्रेमिका को मार डाला, फिर FB लाइव आकर उसी पिस्टल से ले ली अपनी जान

BIHAR: बिहार के नवादा से सनकी प्रेमी की खबर सामने आई है, जहां प्यार में लोग कुछ भी करने को मजबूर हो जाते हैं. यहां तक कि अपनी जान भी ले लेते हैं. ऐसी ही एक घटना नवादा से सामने आई है, जहां युवक ने प्यार में प्रेमिका की हत्या के बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. युवक के अंतिम पलों की कहानी दर्दभरी और रौंगटे खड़ी कर देने वाली है. फिलहाल पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक ने फेसबुक लाइव कर खुद को गोली मार ली.

पूरा मामला झारखंड का है जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका को शुक्रवार को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली. दोनों प्रेमी जोड़ा नवादा राजेंद्र नगर मोहल्ले का रहने वाला था. बता दें कि झारखंड के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पटेल पार्क स्थित हरमू नंद नगर में निवेदिता कुमारी उर्फ खुशी कुमारी छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकित यादव अहीर ने अपने अंकित अहीर नाम के फेसबुक आइडी पर लाइव आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अंकित ने शनिवार को कोकर के अयोध्यापुरी स्थित एक घर में खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

अंकित ने जिस पिस्टल से निवेदिता उर्फ खुशी को गोली मारी थी, उसी पिस्टल से खुद को भी गोली मार ली. दूसरी ओर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार के नवादा समेत कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी. अंकित अरगोड़ा में किराए का मकान लेकर रहता था. अंकित और निवेदिता के बीच 5 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और यह बाद में दोनों के परिवार को भी पता था दो माह से निवेदिता अंकित से बात नहीं कर रही थी. जिससे नाराज होकर अंकित ने इस घटना को अंजाम दिया था.

जानकारी के मुताबिक निवेदिता शुक्रवार को अपनी सहेली श्रृष्टि कुमारी के साथ हरमू बाजार में नाश्ता करने के लिए गई थी. शाम 6.15 बजे वह नाश्ता करने के बाद हॉस्टल लौट रही थी. हॉस्टल से 50 मीटर की दूरी पर जब वह पहुंची, उसी दौरान प्रेमी अंकित यादव अहीर उसके पास पहुंचा. उसने निवेदिता से पूछा कि मुझसे बात क्यों नहीं कर रही हो, क्या तुम मेरे साथ शादी नहीं करोगी.

निवेदिता ने उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया. इसी दौरान अंकित ने निवेदिता को तीन गोली मार दी. एक गोली निवेदिता की आंख में लगी, जबकि दो गोली छाती में लगी. वहीं गोली छिटकने से उसकी सहेली श्रृष्टि भी घायल होकर सड़क पर गिर गयी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकले, तबतक अंकित मौके से फरार हो गया था.

जातिवाद के कारण ही प्रेमी जोड़ा का लवस्टोरी खत्म

बता दें कि अंकित के करीबी दोस्तों के द्वारा यह जानकारी मिली है कि दोनों के बीच काफी प्रेम प्रसंग था लेकिन शादी की बात पर लड़की के परिजन ने जाति को लेकर सवाल उठाया था. जिसके कारण इस तरह का घटना को अंजाम दिया गया.

लड़की के माता-पिता ने कर दिया था इनकार

बता दें कि जब प्रेमिका के माता-पिता ने शादी से इनकार किया तो लड़के ने माता-पिता से मिलकर अपने प्यार को मांगा था कहा था कि हम कभी भी दुख नहीं देंगे आप लोग सब कुछ जानते हैं हम दोनों की शादी करवा दीजिए लेकिन लड़की के माता-पिता ने इस बात से इनकार कर दिया था और जातिवाद की बात सामने आई थी.

5 साल के मोहब्बत में दोनों ने एक दूसरे के लिए कई कसम खाई, कई मंदिरों में गई, जो सोशल मीडिया पर फोटो भी अब वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि दोनों ने साथ जीने मरने का कसम खाया था. लेकिन जब लड़की के माता-पिता नहीं मानें तो प्रेमी ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया.

इस तरह की घटना के बाद पुलिस की भी होश उड़ गई है एक तरफ पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापा मार रहे थे वहीं दूसरी तरफ युवक ने लाइव आकर अपने ही जीवन को समाप्त कर लिया.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *