20230517 125459

Dhirendra Shastri: पटना में बागेश्वर सरकार की हनुमंत कथा का आखिरी दिन, आज पहले ही शुरू हो जाएगा प्रवचन

BIHAR: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली मठ प्रांगण में 13 मई से हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है. आज कथा का आखिरी दिन है. पांचवें और अंतिम दिन कथा 1.30 बजे से होगी. इससे पहले बाबा बागेश्वर सुबह नौ बजे होटल से श्रद्धालुओं को दीक्षा देंगे. आज अंतिम दिन है तो कथा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ सकती है. आज कथा के आखिरी दिन बाबा अपने भक्तों को भभूत देंगे.

200 लोगों को गुरु मंत्र दीक्षा देंगे बाबा

कथा के चौथे दिन मंगलवार (16 मई) को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सुंदरकांड में अशोक वाटिका प्रसंग को विस्तार से सुनाया. चौथे दिन भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. आज बुधवार को अंतिम दिन सुबह बाबा बागेश्वर 200 लोगों को गुरु मंत्र दीक्षा देंगे. चौथे दिन कार्यक्रम में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, तरेत मठ के महंत, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय समेत कई अन्य लोग थे.

बाबा ने हनुमान कथा के फायदे बताए

बाबा बागेश्वर ने हनुमान कथा के आठ फायदे बताए. कहा कि जन घरों में नियमित हनुमंत कथा होती है वहां शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है. रोग, पीड़ा से भी मुक्ति मिलती है. हनुमान जी की कथा सुनने के बाद शोक, ग्लानि और क्षोभ से छुटकारा मिलता है. बाबा बागेश्वर ने कहा कि इससे अपराध से भी मुक्ति मिलती है. कुंडली के मंगल दोष शांत होते हैं. साधकों को हनुमान जी सिद्धि प्रदान करते हैं.

महावीर मंदिर भी पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री

वहीं चौथे दिन मंगलवार को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर भी पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान का दर्शन किया. मौके पर आचार्य किशोर कुणाल भी थे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पहुंचने से पहले मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई थी कि वे बागेश्वर सरकार की एक झलक देख पाएं. यहां गाड़ी से निकलकर धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों का अभिवादन किया.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *