रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के मध्य विद्यालय महदत्तपुर में आज उस समय अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया. जब मध्य विद्यालय महदत्तपुर के स्कूली बच्चों ने मिड-डे-मील के तहत संचालित स्कूल में बने दोपहर की भोजन खाया. बताया जा रहा है कि- मवि महदत्तपुर में प्रधानाध्यापक चितरंजन प्रसाद सिंह के आदेशानुसार आज चावल दाल व सब्जी पकाई गई थी. जहां लंच के समय जब स्कूल की घंटी बजी तो सभी बच्चे खाना खाने बैठ गए. इसी समय आयूष कुमार नाम के एक बच्चा की थाली में परोसे जा रहे भोजन में एक मरी हुई छिपकली दिखाई पड़ा और इसकी शिकायत बच्चों ने हेडमास्टर से किया तो, उसने साम-दाम देकर पकी सब्जी में बैंगन की डंठल बता कर छात्रों को डांड फटकार लगाते हुए वह पका खाना खिला दिया. जिसके कुछ देर बाद स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगे. जिसमें बच्चों द्वारा उल्टी व बेहोशी करने जैसी बात सामने आने लगी. उसके बाद यह बात गांवों में भी फैलने लगी.
जिससे वहां अभिभावकों में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया. लगातार एक के बाद एक बच्चे का तबियत भी बिगड़ते जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. जहां करीब एक सौ से अधिक बच्चे जब बीमार पड़ने लगे तो अस्पताल तक भी अफ़रा-तफ़री का माहौल बनते चला गया. बताया जा रहा है कि- इस तरह फूड प्वाइजनिंग से करीब दो सौ बच्चे बीमार पर गए. इसकी सूचना जब नवगछिया पदाधिकारियों को चली तो आनन-फानन में नवगछिया थाने के पुलिस गाड़ी, बीडीओ की गाड़ी व एंबुलेंस से सभी स्कूली बच्चों को उठाकर उठा-उठाकर अस्पताल लाया गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार व बीडीओ विजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और बीमार बच्चों की उचित उपचार कराने में लग गए. वहीं अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही हैं. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि- सभी बच्चे खतरे से बाहर है. विषाक्त भोजन खाने से बच्चों में उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दे रहा था. सुरक्षा की दृष्टि से एहतियातन बरतते हुए सभी को अस्पताल में भर्ती कर रखा गया है.