IMG 20220817 044954

Naugachia: स्वच्छ भारत मिशन के तहत् ढोलबज्जा के हर वार्ड में कचडा़ उठाव को एक एक ठेला व हर घरों में दो-दो डस्टबीन का किया गया वितरण

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, ढोलबज्जा

NAUGACHIA: स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण में बिहार सरकार की योजना लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांवों में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन का शुभारंभ सोमवार को ग्राम पंचायत ढोलबज्जा में नवगछिया बीडीओ चंदा भारती ने किया है. जहां बीडीओ चंदा भारती के साथ पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सचो यादव ने पंचायत के कुल 13 वार्डों में कचरा उठाव को लेकर 13 वार्डों में एक एक ठेला गाड़ी के साथ दो-दो स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

चंदा भारती ने बताया कि वार्ड स्तर पर हर ग्रामीणों को दो डस्टबिन एक सूखा कचरा वह दूसरा गीला कचरा रखने के लिए भी दिया गया है. जिसमें गांव वाले घर के कचड़े को एकत्रित कर रखेंगे और स्वच्छता कर्मियों ठेला से आएंगे और कचड़ा लेकर चले जाएंगे. वहीं वार्ड स्तर पर इकट्ठे कचड़े के उठाव के लिए पंचायत में एक चलन ई-रिक्शा दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि- पंचायत में कचड़ा डंपिंग के लिए एक बेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का भी निर्माण होना है. जहां कचरा का निष्पादन किया जाएगा.

जिसके लिए जमीन चिन्हित कर उस पर कब्जा धारियों को नोटिस किया गया है. पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव ने कचरा से कंचन एवं पूरे गांव को स्वच्छ बनाने हेतु ग्रामीणों से अपील किया साथ ही पूरे पंचायत को स्वच्छ बनाने का संकल्प भी लिया है. मौके पर बीडीओ चंदा भारती के साथ प्रखंड समन्वयक सत्य प्रकाश सिंह, कार्यपालक सहायक मोहम्मद तनवीर हसन, वार रूम श्री मणि कुमार व स्वच्छता प्रेरक राजकुमार के साथ पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *