IMG 20220817 050541

नवगछिया: ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों की लगा दी क्लास, लगा दिया गेट पर ताला, घंटों सड़क पर खड़े रहे शिक्षक

रिपोर्ट -मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गाछी टोला अभिया में, स्कूल के विधि व्यवस्था से आक्रोशित होकर मंगलवार को वहां के दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामे किया है. हंगामे कर रहे ग्रामीणों ने विद्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ शिक्षकों को स्कूल घुसने से रोक करीब एक घंटा बाहर हीं सड़क पर खड़े रखा. ग्रामीणों स्कूल के विधि-व्यवस्था में सुधार करने की मांग कर रहे थे. कुछ स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने के बाद मामले को शांत किया.

ग्रामीणों का आरोप था कि- शिक्षक कभी भी समय पर विद्यालय नहीं आते है. कभी 11 तो कभी 12:00 बजे तक आते हैं, कभी आते ही नहीं है. आने के बाद फोन पर हीं लगे रहते हैं। मध्याह्न भोजन के चावल, सोयाबीन व चना में कीड़ा निकलते हैं. रसोई घर के चादरा टीन वाली छप्पर टूटी-फूटी है, जिससे हालत बद से बदतर हो गई है. बच्चों के कक्षा में जलावन रखा हुआ है. बाथरूम भी जर्जर होकर गंदगी से भरा हुआ है. स्कूल आने के बाद बच्चे अक्सर बाहर ही खेलते मिलते हैं. शिक्षकों को कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है.

उक्त बातों को लेकर विद्यालय प्रभारी रीता देवी ने भी स्वीकार करते हुए बताया कि मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलता है. उनका कहना है कि बरसात के दिनों में मध्याह्न भोजन में कीड़े हो जाने से खराब हो जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सही में वहां शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते हैं. हम समय पर आने के लिए बोलते हैं लेकिन, हमारी कोई नहीं सुनते.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *