रिपोर्ट- मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
- डेढ़ साल की उम्र में हीं राजेश के सर से उठ चूकी थी माया का साया
- दुसरे ने गोद ले कर रहा था राजेश का पालन-पोषण
NAUGACHIA: खरीक के बगड़ी चौक समीप, एनएच-31 पर आज एक बाइक सवार युवक की मौत अज्ञात ट्रक से धक्का लगने से हो गया. मृतक बिहपुर थाना क्षेत्र के चकरामी बीरबन्ना निवासी प्रकाश यादव के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार है. वहीं उसके बाइक पर बैठे झंडापुर के छोटू कुमार गंभीर रूप से चोटिल है. जिसे मायागंज रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि राजेश बाइक पर सवार होकर छोटू के साथ नवगछिया जा रहे थे. जहां बगड़ी चौक समीप तेज रफ्तार एक ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. जिससे गिर कर राजेश की मौके पर हीं मौत हो गई. मृतक दो भाईयों में छोटा था.
राजेश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था. शव का पोस्टमार्टम कराने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचे पिता प्रकाश यादव व भाई संजय यादव फफक-फफक कर रो रहे थे. वहीं मौसी अंजना देवी दहाड़ मार बार-बार बेसूध हो जा रही थी. परिजनों ने बताया कि-जब राजेश डेढ़ साल के हीं थे तो उसके मां की साया सर से उठ गए थे. मां की मौत के बाद राजेश कुमार को झंडापुर निवासी लड्डू झा ने गोद लिया था. जहां अबतक उसका पालन-पोषण लड्डू झा हीं कर रहे थे.
झंडापुर में हीं राजेश रह कर वीडियोग्राफी का काम करते था. राजेश की मौत से लड्डू झा भी गहरे सदमे में है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घर ले जाने के लिए बदहवास लड्डू झा अस्पताल परिसर में वाहन के लिए इधर-उधर चक्कर लगा रहे थे. बाद में बाहर से भाड़े पर गाड़ी मांगा कर शव को ले गए. मालूम हो कि- अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में घायलों व अन्य मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस की सुविधा तो है लेकिन, शव ले जाने के लिए एक शव वाहन नहीं रहने से परिजनों को काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता है.