NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति इन दिनों काफी दयनीय होते हुए देखा जा रहा है. जहां मरीजों की सुविधा के लिए भले हीं दर्जनों दाबे किए किए जा रहे हैं लेकिन, उसकी जमीनी हकीकत अलग बयां कर रहे हैं. 130 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध होने की भले हीं बात विभिन्न माध्यमों से बताई जा रही हो. बात यदि पीछले 15 दिनों के अंदर की करें तो गर्भवती महिलाओं को एक आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट भी बाहर के मेडिकल पर लेने भेज दिया जाता है. जिसका साक्ष्य रीसेंट बिहार के पास सुरक्षित है.
वहीं सोमवार की बात करें तो एक प्रसव पीड़ा की गंभीर मामला सामने आया है. वहीं अस्पताल परिसर में पेयजल के लिए मात्र एक चपाकल होने की बात कही जा रही है, जिसकी रीसेंट बिहार पुष्टि नहीं करता है. कदवा भरोसा सिंह टोला के एक मरीज ने पानी के लिए भटकते हुए बताया कि- यहां एक हीं चपाकल है. वह भी खराब है. जब अस्पताल कर्मियों से पूछा तो वह बता रहे हैं कि तीन दिनों से यही हाल है.
मेडिकल कर्मी बता रहे हैं कि खराब चपाकल रिपेयरिंग के लिए सारे उपकरण ला कर रखा गया है. जल्द हीं ठीक कर दिया जायेगा. जब रीसेंट बिहार के संवाददाता ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी पड़ताल करना शुरू किया तो तुरंत उसी कदवा के मरीज सामने चपाकल की रिपोर्टिंग कार्य किया गया.