रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: जनता दल यूनाइटेड बिहार के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बुधवार को जिलाध्यक्षों और नगर अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इन बाबत पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि संगठन जिला नवगछिया में विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि दल के नीति और सिद्धांतों को जन-जन तक पहूंचाने का काम करूंगा.
संगठन की मजबूती के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा और अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा जायेगा.मौके पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, मुन्ना भगत,कुमार मिलन सागर, हिमांशु भगत, शाहिद रजा,निलाभ चौधरी, डाक्टर दीपक कुमार साह,फैयाज राणा,सुनील चौधरी, सोनम शेखर,मुरारी मंडल, निकेेत बिहारी, नितीश कुमार निराला, प्रिंस पटेल, अमन कुमार आनंद, रघुनाथ दास, अग्निदेव गोस्वामी, डाक्टर एस के विद्यार्थी व अन्य ने बधाई दी है.