रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: रविवार की अहले सुबह बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर श्रीपुर पेट्रोल पंप समीप, तीन दोस्तों का मौत एक साथ सड़क हादसे में हो गया। सुबह जब नवगछिया पुलिस की गश्ति गाड़ी गुजर रहे थे तो उसकी नजर तीनों शवों पर पड़ा। जहां से पुलिस ने तीनों शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया लाया। शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। जिसके बाद तीनों शवों की पहचान हो पाई। जिसमें एक कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा निवासी मुसहरू राय के पुत्र सुकेश कुमार, दुसरा सहरसा जिले के रघुनाथपुर महुआ बाजार निवासी जनार्दन मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार एवं तीसरा इस्माईलपुर निवासी सूरज कुमार उर्फ राहुल बताया जा रहा है।
सभी के परिजनों को सूचना मिलने पर नवगछिया अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करा ले गए। सुकेश कुमार के पिता मुसहरू राय ने बताया कि- सुकेश अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नवगछिया के हरनाचक में एक दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में गया हुआ था। जहां से एक हीं मोटरसाईकिल पर सवार होकर वापस लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से तीनों की मौत होने की बात बताया गया है। वहीं उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त पड़े हुए थे। सुकेश बीए पास कर आर्मी व बिहार पुलिस की तैयारी करता था।
सुकेश को एक बहन व चार भाई थे। वहीं उनके मौत के बाद उसके माता-पिता व अन्य परिजन बदहवास हैं। प्रिंस कदवा के एक निजी अस्पताल में लेव टेक्निशियन के रूप में कार्यरत थे। सूरज कटिहार में रह कर पढ़ाई करता था। जो छुट्टी में घर आया था। नवगछिया पुलिस के साथ चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।