BANKA CYBER CRIME: देश एक ओर जहां तेजी से डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर देश में दिन प्रतिदिन साइबर क्राइम में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार (Bihar) के बांका (Banka) जिले के रजौन प्रखंड के बरौनी गांव की है, जहां एक व्यक्ति से करीब तीन लाख रुपये की ठगी हो गई. साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित की पहचान बरौनी ग्राम निवासी रितेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पीड़ित के परिजन गहरे शोक में डूबे हुए हैं.
इधर पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद रजौन थाना पुलिस मामला दर्ज करते हुए साइबर सेल की मदद से मामले की जांच में जुट गई है. यह साइबर ठगी इंटरनेट बैंकिंग से टीवी के रिचार्ज के दौरान हुई. बताया जा रहा है कि साइबर ठग गिरोह ने पीड़ित के मोबाइल पर एक लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड करवाने के बाद उसके मोबाइल को हैक करके दो अलग-अलग बैंक एकाउंट से कुल 2 लाख 99 हजार 733 रुपये गायब किए गए हैं.
टीवी रिचार्ज के दौरान हुई ठगी
इस ठगी के मामले को लेकर पीड़ित रितेश सिंह ने शुक्रवार की देर शाम रजौन थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित ने बताया कि 17 दिसंबर के दिन रविवार की देर शाम करीब आठ बजे प्राइम वीडियो ऐप की मदद से वो टीवी में 1499 रुपये का रिचार्ज कर रहा था. इस दौरान उसके बैंक एकाउंट से पैसा तो कट गया, लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ. करीब 15 मिनट बाद उसे एक कॉल आया और बताया गया कि वह प्राइम वीडियो से है. उसका रिचार्ज नेटवर्क प्रॉब्लम की वजह से नहीं हो पाया है.
मोबाइल नंबर पर नकली लिंक भेजकर ठगे गए लाखों
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि फोन पर उसे कहा गया कि पैसा रिकवर करने के लिए उसके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा गया है. वो उसे डाउनलेड करें. लिंक डाउनलोड कराकर उसको उसमें अपना खाता नंबर डालकर चेक करने के लिए कहा गया. फिर पांच मिनट बाद कॉल आया और बताया गया कि उसके उक्त बैंक खाते में पैसा नहीं जा रहा है. वो दूसरा खाता नम्बर डाले और पैसा चेक करे. इसके बाद उसका मोबाइल हैक कर लिया गया. जब उसे मोबाइल हैक होने का शक हुआ तो उसने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा
पीड़ित ने बताया कि करीब आधे घंटे के बाद जब उसने अपना मोबाइल ऑन किया तो उसके एचडीएफसी बैंक एकाउंट से दो लाख रुपये और आईसीआईसीआई बैंक खाते से 99 हजार 733 रुपये सहित कुल 2 लाख 99 हजार 733 रुपये निकाले जा चुके थे. इस मामले में रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़ित की शिकायत पर शनिवार 6 जनवरी को एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित ने शिकायत में बताया है कि टीवी रिचार्ज के दौरान उसके बैंक एकाउंट से करीब 3 लाख रुपये की ठगी हुई है. पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.