रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का इन दिनों दैनिय हालत हो गई है। जिसका सूद ना तो कोई संबंधित अधिकारियों ले पा रहे हैं ना हीं केंद्र के संबंधित लोग। आलम ये है कि बुधवार को कदवा के खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत दस नंबर वार्ड में केंद्र संख्या- 84 पर ग्रामीणों का आक्रोश फुटते देखने को मिला। जहां दर्जनों ग्रामीणों का आरोप था कि सेविका विशेषा कुमारी कभी भी समय पर केंद्र नहीं खोलती है। बुधवार को भी वह 10:24 बजे केंद्र पहुंची। सहायिका पहले से मौजूद थी और केन्द्र पर ताला लटका हुआ था। जहां कोई भी बच्चे पोषाक में भी नहीं थे। जब सेविका की आने पर उससे बात की गई तो, उन्होंने ने बताया कि- मेरा केंद्र ऐसे हीं चलता है। वहीं प्रेम कुमार की मां मानती कुमारी ने बताई कि एक साल से मेरे बच्चे नामांकित हैं लेकिन, उसे आज तक कोई लाभ नहीं मिला।
वहीं विकास कुमार ने बताया कि- मंगलवार को मुझे बुलाया गया, जब हम पूछे कि कब आना है तो मुझे 10:00 बजे का समय दिया गया। मैं पौने दस बजे केंद्र पहुंचा तो, केंद्र पर ग्यारह बजे तक ताला लगा हुआ था। जिसकी शिकायत नवगछिया एसडीपीओ को किया तो, उन्होंने सिर्फ केंद्र संख्या पूछ कर फोन काट दिया। जिसका सूद लेने वाले कोई नहीं है। कभी भी कोई धात्री व किशोरी या कुपोषित बच्चों को कोई लाभ नहीं देता है। व हीं वार्ड सदस्य सह केंद्र के अध्यक्ष धर्मवीर कुमार बताते हैं कि कभी भी समय पर केंद्र नहीं खुलता है। ना हीं बच्चों को मीनू के मुताबिक खाना दिया जाता है। जब भी खिलाते हैं तो घटिया भोजन। ऐसे में नौनिहालों पर क्या असर पड़ेगा? जब मन होता है तब कुछ धात्री महिलाओं को राशन देकर अपना काम तमाम कर लेती है।
वहीं उक्त बातों को लेकर जब गुरुवार को नवगछिया सीडीपीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया। पचगछिया के कुछ ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से ह्सताक्षयुक्त एक आवेदन नवगछिया बीडीओ को लेकर शिकायत की है। नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णन ने बताया कि आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।