20240112 155613

Bihar: बेगूसराय में हादसा, राम जन्भूमि जा रहे लव-कुश रथ में लगी आग, अंदर सोया चालक भी झुलसा

BIHAR: राम मंदिर (Ram Mandir) का 22 जनवरी को उद्घाटन होना है. हर तरफ इसको लेकर उत्साह है. देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं. इस बीच कटिहार से अयोध्या जा रहे रथ में भीषण आग लग गई. हादसे में रथ जल गया. गुरुवार (11 जनवरी) की देर शाम बेगूसराय में यह घटना हुई है. गाड़ी के अंदर सोया चालक भी आग लगने से झुलस गया.

स्थानीय सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि गुरुवार की देर शाम कटिहार से रथ निकला था. उसके साथ करीब एक दर्जन गाड़ियां काफिले में थीं. काफिला बेगूसराय के एक विवाह भवन में आकर रात में रुका था. उन्होंने बताया कि रथ वाली गाड़ी बड़ी थी इसलिए गेट के पास रोक दी गई. छोटे वाहन अंदर लगाए गए थे.

रथ के साथ थे 40 से 50 लोग

बताया गया कि कटिहार से यात्रा चलकर बेगूसराय पहुंची थी. शुक्रवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में जाकर राम जन्मभूमि आने का निमंत्रण देते हुए यात्रा राम जन्मभूमि पहुंचती. स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने बताया कि ये रथ शाम को आया था. इसके साथ लगभग 40 से 50 लोग थे.

इलाज के लिए चालक को कराया गया भर्ती

यह घटना रात के करीब 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. शोर सुनकर लोग बाहर निकले तो देखा कि रथ में भयंकर आग लगी है. स्थानीय लोगों ने किसी तरह दीवार पर चढ़कर गेट को खोला और काफी मशक्कत के बाद रथ में लगी आग पर काबू पाया. रथ पर सोया चालक भी झुलस गया था जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि सिंघौल थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार और सिंघौल थानाध्यक्ष दीपक कुमार को घटनास्थल पर भेज दिया गया था. स्थानीय लोगों क़े सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. ड्राइवर झुलस गया है, हालांकि वो खतरे से बाहर है.

रथ में कैसे लगी आग?

एसपी ने कहा कि रथ पर हवन करने वाला कुंड रखा हुआ था जिसमें आग लगी थी. हवन का सामान भी रथ पर ही रखा हुआ था जिसके कारण ऐसा लग रहा है कि आग लगी थी. ऐसे पूरे मामले की जांच की जा रही है. हवन कुंड से आग लगी है या फिर कोई और कारण है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *