- दो लड़का-दो लड़की समेत होटल संचालक, होटल संचालक के पुत्र, होटल मैनेजर समेत कुल सात लोग गिरफ्तार
- होटल संचालक का पिस्टल जप्त, होटल को पुलिस ने किया सील
Naugachia: नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 मकंदपुर चौक स्थित राज पैलेस होटल में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस द्वारा छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए इसमे संलिप्त कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस ने होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। नवगछिया थाना, गोपालपुर, रँगरा व महिला थाना नवगछिया की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में राज पैलेस होटल में सेक्स रैकेट के खुलासे से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने होटल के कमरे से दो लड़की और दो लड़का समेत होटल के संचालक संजय कुमार साह, संचालक के पुत्र, होटल के मैनेजर, एक वाहन चालक और कई वर्कर को हिरासत में लिया गया है। मौके से पुलिस ने होटल संचालक का एक पिस्टल भी जप्त किया है।
बता दें कि पुलिस को विशेष सूचना मिली थी कि होटल राज पैलेस में पिछले कुछ वर्षों से देह व्यापार का धंधा बिना रुकावट फलफूल रहा है। जिसके बाद नवगछिया इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह के नेतृत्व में नवगछिया, गोपालपुर, रँगरा और महिला थाना की पुलिस कार्यवाई के लिए मौके पर पहुंची और होटल के सभी कमरों की तलाशी ली गई। इस दौरान होटल के अंदर अफरातफरी मच गई। होटल के कमरे से कई युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। जिसके बाद सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। छापेमारी के दौरान युवक़-युवती ने पुलिस से कहा कि हम छात्र हैं।
युवक-युवती आगे से गलती नही करने और पुलिस से छोड़ देने की गुजारिश कर रहे थे। पुलिस ने होटल संचालक का एक पिस्टल भी जप्त किया गया है। कार्यवाई के बाद पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। दरअसल नवगछिया इलाके के एनएच 31 किनारे स्थित कई होटलों में सेक्स रैकेट के संचालन से लोगों का आना-जाना दूभर हो गया था। स्थानीय लोगों में आक्रोश था और पुलिस से कार्रवाई की मांग की जा रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। सूत्रों के अनुसार नवगछिया जिरोमाइल से विक्रमशीला पहुँचपथ के कई लाइन होटल व नामचीन होटलों में देहव्यापार का धंधा जोरशोर से चल रहा है। इस बारे में नवगछिया इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सभी से पूछताछ की जा रही है। वही गोपालपुर थाने में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी। शुक्रवार के दिन गिरफ्तार सभी को जेल भेजा जाएगा। इस बारे में नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने कहा कि कठिन मेहनत के बाद माता पिता बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने घर से बाहर भेजते हैं, लेकिन कुछ बच्चे इसका नाजायज लाभ उठाते है और गलत मार्ग पर चल पड़ते हैं। उन्होंने खास कर बाहर रह रहे छात्राओं से अपने माता पिता के संस्कारों व अपनी मर्यादा को ध्यान में रखकर कदम आगे बढ़ाने की अपील किया है।