रिपोर्ट- मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकरंदपुर एन एच- 31 किनारे चर्चित होटल राज पैलेस में, गुरुवार को वहां के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए अलग अलग कमरे से दो ग्राहकों को युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया था. वहीं होटल संचालक समेत तीन अन्य होटल कर्मियों को भी हिरासत में लिया गया था.
![](https://recentbihar.com/wp-content/uploads/2024/09/299e4530-3880-47dd-a878-aec466e7b723.jpeg)
बताया जा रहा है कि नवगछिया एसडीपीओ के नेतृत्व में गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कार्यवाही करते हुए जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल पांच लोगों को जेल भेज दिया है। जिसमें होटल संचालक संजय साह, होटल के दो अन्य कर्मचारी रंजीत कुमार शर्मा व संतोष साह और दो युवतियों के साथ पकड़े गए दो ग्राहक चंद्रभूषण कुमार व अभिषेक कुमार को जेल भेजे गए हैं.
वहीं कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र व गोपालपुर थाना क्षेत्र की दोनों युवतियों को शुक्रवार के दिन अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में मेडिकल जांच के बाद पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। शनिवार को व्यवहार न्यायालय नवगछिया में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।
Also Read This: Naugachia में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा; बंद कमरे में 2 लड़कियों के साथ पकड़े गए 2 युवक » Recent Bihar