रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के इस्माईलपुर थाना में आज वहां के पुलिस कर्मियों का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां इस्माईलपुर थाना की बीएमपी-15जी कंपनी के हवलदार आज सुबह ई कृषि भवन स्थित एक दुकान पर चाय पीने गए थे. जहां से किसी ने पुलिस कर्मी की मोबाईल चोरी कर ली. जिसके बाद गुस्साए हवलदार सुजीत सिंह व दीपक कुमार ने एक युवक पर मोबाइल चोरी कर लेने की आशंका जाहिर करते हुए उसे पूछताछ के लिए थाना नहीं बल्कि अपना प्राइवेट कक्ष में ले जाकर उसका बेरहमी से पिटाई कर दिया. मोबाईल किसने लिया है, इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं चल पाई है. बताया जा रहा है कि जिस दुकान पर पुलिस कर्मी चाय पीने गए थे वहां दुकानदार के आलावे छोटे बड़े चार लोग थे. पुलिस की पिटाई से युवक चोटिल व जख्मी होकर बेहोशी की हालत में हो जाने की बात कही जा रही है.
जख्मी युवक को उठा कर इलाज के लिए पीएचसी इस्माईलपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है. पीड़ित युवक इस्माईलपुर निवासी फुलचंद मंडल के बेटा झाखो मंडल है. उक्त बातों की जानकारी मिलते हीं परिजनों के साथ दर्जनों ग्रामीण लोग इस्माईलपुर थाना परिसर पहुंच कर वहां के पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामे किया है. हंगामे की सूचना मिलने पर नवगछिया एसडीपीओ व एसडीएम के साथ रंगरा, परबत्ता, कदवा गोपालपुर व अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे. जहां वरीय पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की आश्वासन देने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
घटना के बाद आनंदी मंडल की पत्नी सुगा देवी ने हवलदार सुजीत सिंह व दीपक कुमार द्वारा अपने भतीजे झाखो मंडल के साथ मोबाइल चोरी के नाम पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इस्माईलपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है. आवेदन में कहा गया है कि दोनों पुलिस कर्मियों ने मेरे भतीजे को बेरहमी से सर से लेकर पैर तक मार कर मरणासन्न स्थिति में कर दिया है. जिसमें झाखो के कान से ब्लड भी निकल रहे थे.