रिपोर्ट – संजय कुमार , भागलपुर
BHAGALPUR: बिहार की राजधानी पटना में बीते दिन सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थियों के ऊपर हुए लाठीचार्ज पर,भागलपुर के युवाओं का भी गुस्सा फूटा। मंगलवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर एबीवीपी के छात्रों ने पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के ऊपर आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंक दिया।
गौरतलब है की बीते दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां प्रदर्शन कर रहे एक छाते के ऊपर पटना के एडीएम लाठी बरसा रहे थे। छात्र जमीन पर हाथो में तिरंगा लिए हुए पड़ा था। बावजूद अधिकारी के डंडे छात्र के ऊपर पर रहे थे।
इसको लेकर भागलपुर में भी आक्रोश दिखने लगा है। शहर में प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी खूब नारे बाजी की। एबीवीपी के छात्र आशुतोष सिंह तोमर ने बताया कि कल जिस तरह से छात्रों के ऊपर पटना में लाठियां बरसी वो निंदनीय है। हम छात्रों पर अत्याचार नहीं सहेंगे। उन्होंने बताया कि एक आईएएस रैंक का अधिकारी छात्रों के ऊपर जान लेने के मनसा से सिर पर बार बार मार रहा था,वो बिलकुल गलत है।
उन्होंने बताया कि हर पुलिस वाले को ट्रेनिंग के दौरान बताया जाता है कि लाठीचार्ज के वक्त उसे पैर पर मरना है लेकिन वो अधिकारी बार बार उसके सर पर वार कर रहा था। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं की उस अधिकारी को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की जरूरत है।