रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ यानि एसएच-58 पर पचगछिया टोला कदवा समीप एक बस से बाइक में जोरदार ठोकर लग गई. जिससे गिर कर बाइक सवार रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी निवासी कैलू सिंह के पुत्र मनोरंजन कुमार व सधुआ गांव निवासी भैयाराम मंडल के पुत्र प्रमोद कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बीआर- 10एए 5915 पर सवार पचगछिया टोला कदवा समीप फोरलेन सड़क के कटे डिवाइडर होकर पूर्वी लेन की तरफ जा थे. इसी बीच सहरसा से भागलपुर जा रही एक मुन्द्रिका ट्रेवल्स बस बीआर 10पीबी 9549 से जोरदार धक्का लग गई.
घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे कदवा ओपी थाना की पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां मनोरंजन कुमार की ज्यादा नाजुक स्थिति बनी हुई थी. देर शाम विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा था कि- इलाज के दौरान मायागंज में मनोरंजन कुमार का मौत हो गया था. वहीं प्रमोद इलाजरत हैं. घटना के बाद बस को कदवा पुलिस ने जप्त कर थाना ले आए हैं.