रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के लूरी दास टोला में स्थित पोखर की थानाध्यक्ष प्रभात कुमार व पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव ने जायजा लिया. जिसे छठ घाट के लिए खतरनाक बताया है. हालांकि उस पोखर किनारे कुछ ग्रामीणों ने छठ पर्व के लिए साफ-सफाई भी कर रखा था. जब मुखिया व थानाध्यक्ष ने पोखर किनारे करीब पांच फीट के दायरे में गहराई को मापा तो 6-7 फीट हो जा रहा था.
इसलिए पोखर किनारे छठ घाट बनाने से साफ इंकार कर दिया. और सुरक्षा की दृष्टि से उसी जगह सड़क के पूरब जरूरत के हिसाब से एक छोटी सी धार को ग्रामीणों द्वारा साफ-सफाई करवा कर मिट्टी से बांध बना छठ घाट का निर्माण कराया है. जहां छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं अर्घ अर्पित करेंगे.