- सोनवर्षा बहियार में घेराबंदी कर बिहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 2020 में आपसी रंजिश में गाँव के ही निधु कुमर की गोली मारकर हत्या मामले में था फरार
NAUGACHIA: बिहपुर थाना पुलिस ने बुधवार के दिन गुप्त सूचना के आधार पर सोनवर्षा बहियार में छापेमारी कर कांड संख्या- 57/20, हत्या एवं आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई कांडो में वांछित, 5 हजार रूपीए के इनामी, ढाई वर्षो से फरार, कुख्यात अपराधी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा रामनगर निवासी नवीन मंडल उर्फ ढोढ़ीया को गिरफ्तार कर लिया गया। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नवीन उर्फ ढोढ़ीया पर 5 हजार रूपीए का इनाम घोषित किया गया था।
ढोढ़ीया ने आपसी रंजिश में वर्ष 2020 में गाँव के ही विनय कुमर के पुत्र अमित कुमर उर्फ निधु की गोली मारने के बाद कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले में परिजनों ने ढोढ़ीया को हत्यारोपित किया गया था। जिसके बाद से वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए हमेशा प्रयासरत थी लेकिन शातिर ढोढ़ीया हर बार पुलिस के पहुंचने के पहले ही फरार हो जाता था। जिसके बाद नवगछिया प्रशासन की ओर से उसपर 5 हजार रूपीए का इनाम रखा गया था। हालांकि गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से आग्नेयास्त्र या अन्य आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए जवानों को लंबी दूरी तक तेज दौड़ लगाना पड़ा और घेराबंदी करने के बाद उसे हिरासत में लिया जा सका। गिरफ्तार अपराधी से पुछताछ की जा रही है।
गुरुवार के दिन बिहपुर सीएचसी में मेडिकल व कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा। छापेमारी दल में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पीएसआई आशुतोष कुमार, पीएसआई उमाशंकर और आधा दर्जन बीएमपी बल शामिल थे।
रिपोर्ट- बसंत कुमार,नवगछिया