NAUGACHIA: नवगछिया थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना पर नवगछिया थाना कांड संख्या- 25/22, डकैती, आर्म्स एक्ट व अन्य कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रँगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी अमित कुमार पिता शेखर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि बीते फरवरी माह में हथियारबंद अपराधियों द्वारा तेतरी गाँव स्थित एक दुकान में चोरी कर भागने के दौरान ग्रामीणों पर गोलीबारी किया था। उस वक्त फरवरी माह में लगातार नवगछिया बाजार समेत एनएच 31 स्थित एक मोटर गैरेज में और टायर की दुकान में ताला तोड़कर भीषण डकैती हुई थी जबकि एसपी आवास के सामने स्थित गोपाल ऑटोमोबाइल मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में चोरी करने का असफल प्रयास किया गया था।
इन सभी कांड में अमित शामिल था। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पूर्व में चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है साथ ही चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया था। पूर्व में गिरफ्तार 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर अमित को नामजद करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में सारा बात स्वीकार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमे अभी और अभियुक्तो की गिरफ्तारी होना है। नाम गुप्त रखा गया है। जिसके बाद नवगछिया पीएचसी में मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-बसंत कुमार, नवगछिया