रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में, कोसी नदी से हो रहे कटाव को लेकर शुरू किए गए कटाव निरोधी कार्य करीब एक सप्ताह से बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि- विभाग से आदेश नहीं मिलने के कारण बचाव कार्य बंद कर दिया गया है.
हालांकि अभी कोसी नदी के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। जिससे कटाव कुछ कम हो रही है. अभी बचाव कार्य करने में अच्छा होता. उक्त बातों को लेकर संबंधित विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर से संपर्क नहीं हो पा रही है.
शराब के नशे में धूत युवक गिरफ्तार.
रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना की पुलिस ने सोमवार को शराब के नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बगड़ी टोला के दिलीप कुमार रजक के बेटे छोटू कुमार रजक है.