रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के मध्य विद्यालय ठाकुर जी कचहरी टोला में हो रहे चारदीवारी निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत करते हुए, वहां के ग्रामीणों ने मंगलवार को हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि चारदीवारी निर्माण कार्य में घटिया ईंट लगाकर चारदिवारी निर्माण कार्य किया जा रहा है. पंचायत के मुखिया नरेश सिंह ने बताया कि चारदीवारी की निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है. स्कूल परिसर में शौचालय के दिवाल की ऊपरी भाग के थोड़ा सा ईट टूट कर गिरा हुआ था.मवि ठाकुरजी कचहरी टोला में चारदिवारी निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत.
जिस होकर बच्चे छलांग लगाकर भाग जाते थे. इसलिए ग्रामीणों की विशेष मांग पर टूटे हुए उसी दीवाल की ईट को बिना किसी योजना व एस्टीमेट के हीं अपने खर्च से लगवा रहे थे. ग्रामीण स्वेच्छा से बनवाना चाहते हैं तो, बनवा सकते हैं. इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं। ज्ञात हो कि शौचालय की दिवाल पहले से पांच ईंच मोटी हीं खड़ी की गई है. जो टूटी हुई थी. ग्रामीणों की इच्छा है कि- इस दिवाल की निर्माण अच्छी ईंटों से 10 इंच मोटी हो. जिसको लेकर 16 जुलाई को ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाई है.