रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा के फोरलेन सड़कों पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे पुलिस मुख्यालय डीसपी नवगछिया ने वाहन चेकिंग के दौरान कुल नौ ट्रकों को ओवरलोडिंग की संदेह होने पर पकड़ा. जिसके बाद माइनिंग पदाधिकारी को बुलाकर कर सौंप दिया. माइनिंग पदाधिकारी महेश मुनि ने मनमानी तरीके से बिना जांच किए तीन ट्रकों को फाइन कर दिया तो, वहीं तीन अंडर लोडिंग ट्रकों को साइड करवा लिया. जिस पर ट्रक चालकों कुंदन कुमार, दिनेश यादव व अब्दुल कलीम ने बताया कि मेरी गाड़ी अंडर लोडिंग है, साथ हीं माइनिंग चलान भी मेरे पास है. देख लिया जाय. इतना बोलने पर माइनिंग पदाधिकारी ने ट्रक मालिक कुंदन कुमार के साथ मारपीट कर चलान छीन लिया.
जिसके विरुद्ध में सभी ट्रक चालकों ने भागलपुर ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह बिहार ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश सचिव दीपनारायण सिंह दीपक, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो के साथ कदवा के फोरलेन सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे. धरने पर बैठे दीपनारायण सिंह दीपक ने कहा- भागलपुर से अंडरलोड गाड़ी आ रहे हैं. जिसे पकड़ लिया गया है. साथ में माइनिंग चालान भी है जिसे सुबह से पकड़ कर रखा गया है. जिसके चालान की समयावधि फेल हो जाएगा तो, इसका जवाब दे कौन होगा. चालक और गाड़ी मालिक इधर से उधर दौड़ रहा है. कोई नहीं सुन रहा है.
बोलने पर उल्टे माइनिंग पदाधिकारी ने गाड़ी के मालिक के साथ मारपीट कर लिया. उसी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. सभी माइनिंग पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि गाड़ी अंडर लोड है, जिनका अभी भटगामा में धर्मकांटा भी कराया गया. अंडर लोड हो या ओवरलोड, जिसका जो सरकारी फाइन बनता है, उस पर सही ढंग से उचित कार्रवाई करें. इससे कोई आपत्ती नही. अन्यथा हम लोग बैठे रहेंगे. माइनिंग पदाधिकारी व वरीय पदाधिकारी आकर जिस गाड़ी मालिक के साथ मारपीट किया है, उससे जब तक माफी नहीं मांगेंगे तब तक बैठे रहेंगे. इसकी शिकायत खनन विभाग को भी कर दिया गया है. वहीं संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक अंडर लोड है. फिर भी मीनिंग वाले ने अवैध वसूली करने के ख्याल से गलत तरीके से गाड़ी को लगाकर रखा है.
माइनिंग पदाधिकारी ट्रक चालकों को अपना दुधारू गाय बना लिया है. जब मन होता है तब रोक कर अवैध वसूली करते रहते हैं. वहीं बाद में मामले की जानकारी मिलने पर कदवा ओपी थानाध्यक्ष धरनास्थल पर पहुंचे और धरना समाप्त करने की बात कह रहे थे लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं थे. थानाध्यक्ष ने माइनिंग पदाधिकारी से फोन पर बात कर गाड़ी छोड़ने दोने की अपील कर रहे थे. थानाध्यक्ष के द्वारा अंडर लोडिंग गांडी़ छोड़वा देने की आश्वासन मिलने पर सभी ट्रक एसोसिएशन संघ ने धरना समाप्त किया.