20231101 080401

Bihar News: सीबीएसई ईस्ट जोन जुडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य समापन, पुरस्कृत हुए खिलाड़ी

PATNA: मंगलवार को सीबीएसई ज़ोनल जूडो चैंपियनशिप का समापन नॉलेजग्राम कैम्पस में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री एस के भारद्वाज, IPS, पूर्व डीजीपी, बिहार ने डॉ सी बी सिंह, निदेशक, तथा राधिका के, प्राचार्या, श्री बी बी झा, श्री दीपक कुमार सिन्हा, श्री आर बी मिश्रा, श्री अमर कुमार सिन्हा, मोहम्मद ख़ालिद, श्री प्रेम जी एवं विचित्र मणि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ उद्घाटन का दीप प्रज्वलित किया।

जूडो चैंपियनशिप में 49 आयु एवं भार वर्गों में प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। कुल 392 मेडल्स (स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक) वितरित किए गए।प्रतियोगिता के कुशल संचालन एवं समन्वयन में अभिषेक चौधरी, CBSE ऑब्ज़र्वर तथा प्रभाकर सिंह, CBSE, टेक्निकल हेड की महती भूमिका रही। विद्यालय के चेयरमैन, श्री आर एस राठौर की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों, कोच, रैफरी, टेक्निकल हेड, जजेज, सीबीएसई ऑब्जर्वर के साथ साथ नॉलेजग्राम टीम को भी हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया गया है।

चैंपियनशिप की विशिष्ट वैजयंतियों के  विजेता निम्नवत रहे 1.बेस्ट जुडोका अवार्ड (छात्रा) – अदिति शर्मा, रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश. 2.बेस्ट जुडोका अवार्ड (छात्र) – श्वेतांक, ओपन माइंड्स बिरला स्कूल, दानापुर, पटना

चैंपियनशिप 1st पोजीशन : रेडिएंट सेन्ट्रल एकेडमी, जलालपुर, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश, चैंपियनशिप 2nd पोजीशन : एम जी एम हायर सेकेंडरी स्कूल, बोकारो, चैंपियनशिप 3rd पोजीशन : गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो

ग्रुप चैंपियन (अंडर 11 छात्र) : ग्रिजली विद्यालय, कोडरमा, झारखण्ड: ग्रुप चैंपियन (अंडर 14 छात्र) : ओपन माइंड्स बिरला स्कूल, दानापुर, पटना, ग्रुप चैंपियन (अंडर 17 छात्र) : रेडिएंट सेंट्रल एकेडमी, जलालपुर, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
ग्रुप चैंपियन (अंडर 19 छात्र) : रेडिएंट सेन्ट्रल एकेडमी, जलालपुर, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश, ग्रुप चैंपियन (अंडर 11 छात्रा) : दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा, ग्रुप चैंपियन (अंडर 14 छात्रा) : गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो, ग्रुप चैंपियन (अंडर 17 छात्रा) एम जी एम हायर सेकेण्डरी, बोकारो, ग्रुप चैंपियन (अंडर 19 छात्रा) एम जी एम हायर सेकेण्डरी, बोकारो

वहीं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या राधिका के. के द्वारा किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ खेलों के समापन की घोषणा मुख्य अतिथि श्री एस के भारद्वाज, पूर्व डीजीपी, बिहार के द्वारा की गई।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *