रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत प्रावि प्रतापनगर कदवा में कार्यरत एक शिक्षिका की मौत हो गई। परिजन यानी भूतपूर्व प्रमुख अमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका सह शिक्षिका कुमारी आशा रानी(37) जो अरविंद कुमार सिंह की पत्नी हैं। वह करीब एक महीना से डेंगू पीड़ित थी। इलाज के दौरान हीं कुछ दवाई रिएक्शन करने पर उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था।
नाजुक स्थिति होने पर उसे बेगूसराय के मेट्रो अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने आशा को मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि मृतिका कुमारी आशा रानी 2007 ईस्वी से प्राथमिक विद्यालय प्रतापनगर कदवा में कार्यरत थी। वहीं उसके निधन से परिजनों साथ स्कूल परिवार सदमे में हैं।