रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा में शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे एक बासा में आग लग गई। आग लगने के बाद बसावटों के खूंटे में बांधे आठ बकरियां व उसके छः बच्चे समेत 14 बकरियां व अन्य हजारों की सम्पत्ति जल कर राख हो गई। बताया जा रहा है कि आग बबलू राय के बासा में लगी है। जहां बकरियां के आलावे तीन क्विंटल मक्का, दो क्विंटल गेहूं, दो क्विंटल चावल, दो क्विंटल आलू , ट्रेंक में रखा कपड़ा, एक साईकिल समेत तीस क्विंटल भूसा व मक्का की पुआल वाली चारा जल कर राख हो गई है।
![](https://recentbihar.com/wp-content/uploads/2024/09/299e4530-3880-47dd-a878-aec466e7b723.jpeg)
वहीं घटना के बाद पंचायत के मुखिया नरेश सिंह, सरपंच सिराज साह व अन्य लोगों ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया। उक्त बातों को लेकर नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने बताया कि- घटना की जांच अंचल कर्मचारी गुलशन कुमार से करा ली गई है। अग्नि पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।