रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी से लगातार घरों के हो रहे कटाव से परेशान लोग अब धरने पर बैठेंगे. इस धरने को भाजपा का समर्थन मिल रहा हैं. जिला भाजपा इस धरने की अगुआई करने वाली है. इसको लेकर जिला भाजपा के तरफ से एक आवेदन प्रपत्र जारी किया गया हैं. जिसमे सरकार के समक्ष कटाव पीड़ितों की 4 मांगो को रखे जाने की बात बताई गई है. ग्रामीणों की माने तो रंगरा प्रखंड में पिछले 3 महीने में करीब 250 से ज्यादा घरों का कटाव होकर गंगा में समा चुके हैं.
कल 11 बजे से धरना: भाजपा के नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने बताया कि- मैंने कटाव पीड़ितो के बीच जाकर उनके हालातो का जायजा लिया. 250 परिवार जिसमे महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा परिवार पीड़ित है. इन सभी को सरकारी सुविधा नहीं दी जा रही है. कटाव पीड़ितो को दाने दाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. जिसके लिए 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे अनुमंडल कार्यालय में धरना पर हमलोग बैठने वाले है.
4 मांगो के लिए धरना: उन्होंने बताया कि 4 मुख्य मांगो को लेकर ये धरना दी जाएगी. जिसमे पहली मांग है, सभी कटाव पीड़ितो को 15 दिनों के भीतर जमीन उपलब्ध करवाई जाए. दूसरी मांग सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए. तत्काल सभी को भोजन, टेंट,बर्तन, पानी और बिजली उपलब्ध करवाई जाए. चौथी मांग है- कटाव को रोकने के लिए विभागीय स्तर से समुचित करवाई हो.