20221020 225112

Naugachia : 20 मजदूरों से भरी पिकअप वैन में बेकाबू ट्रक ने मारी जोरदार ठोकर, 5 घायल.. 3 मायागंज रेफर

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों पर इन दिनों लगातार सड़क दुघर्टनाओं का दौर जारी है. जिसमें लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर कोई गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं तो, वहीं क कई लोगों की जानें भी जा रही है. मालूम हो कि गुरुवार की सुबह करीब 9:00 बजे इस्माईलपुर थाना क्षेत्र से श्रीपुर व कदवा के दियारा में परबल की लता लगाने के लिए एक पिकअप वैन पर सवार होकर जा रहे 20 मजदूरों से भरी पिकअप में पीछे से ओवरटेक कर रहे एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. जिस पर सवार पांच लोग घायल हो गए. घटना नवगछिया जीरोमाइल पहुंचने से 100 मीटर पहले बिक्रमशिला सेतु पहुंच पथ की है. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कुल पांच लोग घायल हुए थे.

जिसमें दो घायलों का स्थानीय अस्पताल नवगछिया में इलाज करा दी गई है. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पिकअप पर सवार होकर साथ में जा रहे 519 केलाबाडी़ निवासी दीपक कुमार ने बताया कि- गंभीर रूप से तीनों घायलों में मित्तल शर्मा के पुत्र कुलो उर्फ कुलदीप शर्मा का दोनों पैर टूट गया है, कैलाश मंडल के पुत्र बादशाह मंडल दोनों 519 सोदागर मंडल टोला व रघुनी टोला निवासी चरित्र् मंडल के पुत्र सोनू कुमार है. तीनों घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

स्थानीय लोगों ने ट्रक व चालक को पकड़ नवगछिया पुलिस को सौंप दिया है. ट्रक चालक मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत धूरिया कलासन निवासी प्रदीप प्र० यादव के पुत्र सिंटू कुमार बताया जा रहा है. वहीं बताया गया कि दुर्घटना के बाद लोगों ने बिक्रमशिला सेतु पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगा. जहां पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प होने लगी. इस बीच जीरोमाइल के चारों दिशाओं की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति पैदा हो गई.

जहां पुलिस ने लोगों को खदेड़ते हुए लोगों को समझा-बुझाकर काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत किया. मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण व एस आई शिव प्रसाद रमानी के साथ परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार व कदवा ओपी थाने की पुलिस मौजूद थे. करीब 11:00 बजे जाम की स्थिति धीरे-धीरे खत्म हुई. वहीं घटना के बावत सौदागर मंडल टोला निवासी इन्द्रदेव मंडल के पुत्र दिनेश कुमार ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन देते हुए दोषी ट्रक चालकों पर कार्रवाई की मांग किया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *