- बिहपुर नन्हकार एनएच 31 समीप बगीचे से चालक का शव हुआ बरामद
- घटनास्थल से टूटा हुआ एक थ्री-नट और मृतक मोबाइल हुआ बरामद
- घटना की रात गस्ती पुलिस ने घटनास्थल से ही मृतक का टोटा वाहन लावारिश हालत में किया था बरामद
रिपोर्ट/-बसंत कुमार/-नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियो गाँव निवासी ई-रिक्शा चालक शिवनंदन प्रसाद साह 55 वर्ष की मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया औऱ शव को बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार एनएच 31 किनारे वर्षों से बंद पड़े पुराने होटल के पीछे बगीचे में फेंककर फरार हो गया। बुधवार की सुबह बिहपुर थाना पुलिस ने टोटो चालक का शव पुराने होटल के पीछे स्टेट बोरिंग के समीप बगीचे से बरामद किया है।जानकारी के अनुसार मृतक शिवनंदन प्रसाद साह मंगलवार की शाम टोटो लेकर घर से निकला था। देर शाम घरवालों ने उनके मोबाइल पर फोन किया, जिसपर शिवनंदन साह ने एक-डेढ़ घँटे में घर लौटने की बात कहकर फोन रख दिया। वही रात 10 बजे तक जब वे घर नही लौटे तो घरवाले ने पुनः उनके मोबाइल पर कॉल लगाया गया लेकिन कॉल रिसीव नही हुआ।
उनके घर नही लौटने से पूरी रात घरवाले चिंतित और बेचैन उनके मोबाइल पर फ़ोन लगाते रहे। जिसके बाद स्थानीय बिहपुर पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि घटना की रात 1 बजे के करीब बिहपुर थाना की गस्ती पुलिस ने मृतक का टोटो घटनास्थल से कुछ ही दूरी से लावारिश हालात में बरामद किया था, टोटो का सामने की लाइट जल रही थी। पुलिस के अनुसार उस वक्त घटनास्थल पर लाश नही था। परिजन का आरोप है कि घटनास्थल के आसपास अच्छी तरह से पड़ताल नही करने के कारण रात में शव नही मिल सका।
वही बुधवार की सुबह गाँव के किसानों ने चालक के शव को बगीचे में देखा और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल असप्ताल भेज दिया गया। अपराधियों ने मृतक के सीने के बीच मे एक गोली मारी है। पुलिस ने घटनास्थल से दो टुकड़े में टूटा पड़ा हुआ एक थ्री-नट और मृतक का एक मोबाईल भी बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतक के साथ अपराधियों ने पहले मारपीट किया होगा। मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए हैं।
आशंका जताई जा रही है कि मरने से पूर्व शिवनंदन ने बचने का पूरा प्रयास किया है, इस दौरान अपराधियों से उसकी हाथापाई भी हुई होगी। मृतक के सिर के पीछे भी जख्म मिले हैं। मृतक का मोबाइल मृतक के कान के नीचे से बरामद हुआ है। मोबाईल चालू स्थिति में था और कॉल और रिंग भी बज रहा था। घटना की सूचना पर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार समेत झंड़ापुर और भवानीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ दिलीप कुमार स्थल जांच कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही मृतक के पुत्रों से घटना से सम्बंधित बातो की जानकारी ली गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर मे कोहराम मच गया। पति की हत्या होने की खबर सुनते ही पत्नी इंदु देवी, पुत्री प्रीति कुमारी समेत तीनों पुत्र दहाड़ मारकर रोने लगे।
मृतक तीन भाइयों में छोटा, घर मे एकमात्र कमाने वाला, टोटो वाहन चलाकर परिवार का परवरिश करता था। मृतक को तीन पुत्र बड़ा पुत्र किशन कुमार टोटो चलाता है। पुत्र रौशन कुमार टीएनबी भागलपुर में पढाई करता है और छोटा पुत्र गुलशन कुमार पूर्णियाँ में पोलटेक्निक की तैयारी कर रहा है। पुत्री प्रीति कुमारी विवाहित है। मृतक के भतीजा श्रवण कुमार साह ने बताया कि मृतक को कभी किसी से कोई दुश्मनी नही हुई है। शिवनंदन भला इंसान था। सबसे हंसकर बात करता था। बताया गया कि शिवनंदन प्रत्येक दिन टोटो चलाकर देर रात घर लौटता था। शिवनंदन अन्य टोटो चालक से कहता, रात हो गया तुमलोग घर जाओ।
हम बुजुर्ग है, हमे कमाने दो। वहीं उनके चले जाने से उनके घर पर आर्थिक संकट आ गया है। दो पुत्र की पढ़ाई के साथ-साथ घर का भरणपोषण शिवनंदन अकेले कमाकर करता था। घनी आबादी वाले क्षेत्र में दिन-दहाड़े इस तरह की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग भयभीत हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। दाहसंस्कार की प्रक्रिया जारी थी। इस बारे में नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने बताया कि परिजन की ओर से किसी को नामजद नही किया गया है। तत्काल पुलिस घटनास्थल से मिले सामान एवं अन्य बिंदुओं के आधार पर तहकीकात कर रही है। जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन और शामिल अपराधीयों को गिरफ्तार किया जाएगा।