20220714 100625

Naugachia: मड़वा बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में बहार महोत्सव का हुआ अगाज, बोलबम के जयघोष से गुंजा मंदिर प्रांगण » Recent Bihar

Naugachia: बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मड़वा के बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम (Madwa Baba Bajraleshwarnath Dham) में सावन मास के साथ गुरूवार से शुरू होने वाले सवान बहार महोत्सव का बुधवार को उद्घाटन हो गया। मंदिर प्रांगण में महोत्सव का उद्घाटन झंड़ापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, चंदन चौधरी, गोपाल चौधरी, विधायक प्रतिनिधि मृत्युंजय पाठक, उपसरपंच दीनबंधु, संजय राय, डब्लू राय, पल्लव, मुकेश झा आदि ने संयुक्त रूप से मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत श्री श्री 108 राजेंद्र दास जी महाराज के अगुवाई में किया।

उद्घाटन के साथ हर हर महादेव व बोलबम के जयघोष से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज गया। शिवभक्त सुल्तानगंज अगुवानी गंगाघाट से जलभर कर 40 किलोमीटर की पैदल व रास्ते में बिना रूके यात्रा कर मड़वा पहुंचते हैं। पूरे सावन व भादो मास तक मिनी देवघर के नाम से विख्यात यह मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम बोलबम एवं हरहर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहेगा।

नवयुवक संघ शिवभक्तों की सेवा के लिए पूरी श्रद्धा व आस्था से लगे हुए है। सावन व भादो की सोमवारी को राज्य के विभिन्न जिलों से 70 से 80 हजार शिवभक्त जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *