रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव में अपराधियों को धड़पकड़ करने के दौरान गोली चलने से घायल हुए राजीव मंडल मामले को लेकर मंगलवार को भाकपा माले नवगछिया ने अनुमंडल कार्यालय गेट के आगे प्रतिवाद प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में शामिल भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल के साथ अन्य समर्थकों ने नवगछिया पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे। जिसमें कहा जा रहा था कि- साधोपुर पुलिसिया कांड के जिम्मेदार नवगछिया एसडीपीओ व रंगरा थाना प्रभारी को बर्खास्त करें.
सभी ग्रामीणों पर से झूठे मुकदमा वापस ले एवं गिरफ्तार महिला पुरुष को रिहा कराने के नारे लगाए जा रहे थे। जबकि उक्त कांड में पुलिस ने पहले हीं खुलासा कर दिया है कि राजीव मंडल पुलिस की गोली से घायल नहीं हुआ है। वह अपराधियों की गोली लगने से घायल हुए हैं। उक्त कांड में करीब एक को नामजद व तीन सौ अज्ञात महिला पुरुषों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जिसमें विन्देश्वरी मंडल कह रहे थे कि दो वर्ष पहले मौत हुई महिला व हरियाणा में रह रहे पुरुष का भी नाम केस में डाल दिया गया है। पुलिस द्वारा अब तक 56 लोगों को हिरासत में लेकर उसमें से 19 महिला पुरुषों को जेल भी भेजे जाने की बात कही जा रही है। उक्त सभी बातों का एक ज्ञापन नवगछिया एसडीएम को सौंपा गया है। मौके पर भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य गौरीशंकर राय, सुधीर राय, वकील मंडल, जयप्रकाश शर्मा व रवि मिश्र के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।