20220727 083756

Bhagalpur: चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया कूरियर कंपनी का डिलीवरी बॉय; 2 पक्षों में जमकर हुई मारपीट » Recent Bihar

रिपोर्ट – नंदन झा,नाथनगर

BHAGALPUR: नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर के हसनाबाद मोहल्ले में मंगलवार की रात करीब 9 बजे चोरी के विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।वहीं घटना की सूचना पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात व ए एसपी सिटी शुभम आर्य ने नाथनगर थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली।वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच थाने में समझौता कराया। मिली जानकारी के मुताबिक एक कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय सनी कुमार हसनाबाद के एक व्यापारी के कपड़े की चोरी करते हुए पकड़ा गया. उसके पास से चोरी के कपड़े भी बरामद हुए. इसके बाद लोगों ने उसे जमकर पीट दिया।

सन्नी ने चोरी के सामान को स्लाटर हाउस मोहल्ले के एक कपड़ा व्यवसाई को बेचने की बात बताई।वहीं आनन फानन में हसनाबाद मोहल्ले के लोगों ने वहां पहुंचकर मारपीट करना शुरू कर दिया।मारपीट की सारी घटना वहां लगे सी सी टी वी में कैद हो गई।वहीं इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।मामले पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ई-कॉम एक्सप्रेस के डिलीवरी बॉय चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.पुलिस नाथनगर थाना में चोरी की मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *