Screenshot 2023 10 20 07 04 22 911 org.wordpress.android edit 1

नवगछिया के पकड़ा टोला कदवा में बना बिहार का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, डीडीसी अनुराग कुमार ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत के पकरा टोला कदवा वार्ड नंबर-01 में, बिहार का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र-21 बन कर तैयार हो गया है. जिसकी लागत करीब नौ लाख पचपन हजार बताया जा रहा है. जिसकी जांच करने गुरुवार को भागलपुर के डीडीसी अनुराग कुमार कदवा पहुंचे. जहां नवनिर्मित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र देख कर डीडीसी काफी खुश थे. भवन की रंग रोहन के बाद दिवालों पर बने वर्णमाला व चलचित्र भी खूब भाह रहे थे.

डीडीसी अनुराग कुमार ने कहा कि- यह पूरे बिहार का पहला बना ऐसा आंगनबाड़ी केंद्र है. जिसे आज आंगनबाड़ी सेविका को सुपूर्द कर दिया गया है. उसके बाद वहीं काशीमपुर कदवा में एक और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र-74 बन रहे हैं. जिसकी भी जांच करने डीडीसी अनुराग कुमार पहुंचे.

जहां साथ में कार्यपालक अभियंता विद्यानंद सरस्वती, सहायक अभियंता राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, नवगछिया के कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार, मुखिया नरेश सिंह, उपमुखिया प्रेमलता कुमारी, मनरेगा टेक्निशियन मृत्युंजय सिंह व मुकेश कुमार के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *