रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार को नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा पहुंचे. जहां नवगछिया प्रखंड के दशों पंचायतों के सभी मुखिया उपस्थित थे. जहां जगतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, ढोलबज्जा के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो, खैरपुर के पंकज कुमार जायसवाल, खगड़ा के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, पकरा के प्रदीप कुमार, यमुनियां के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, पुनामा प्रतापनगर के पप्पू यादव, नगरह के भरत पासवान, तेतरी के प्रशांत कुमार तत्मा, कदवा दियारा के नरेश सिंह के साथ अन्य ने पप्पू यादव को बुके व अंग वस्त्र से सम्मानित किया है.
वहीं जन संवाद के दौरान प्रेसवार्ता में पप्पू यादव ने शिक्षक बहाली पर जम कर बरसते हुए राज्य सरकार के नीतियों को ग़लत बताया. उन्होंने कहा कि – जिस तरह शिक्षक सड़क पर हैं, साथ ममता, आशा, आंगनवाड़ी व ग्रामीण चिकित्सक को नियमित करने की बात भी बोल रहे थे. साथ हीं वार्ड सदस्यों जो सड़कों पर हैं उसके मुद्दे पर भी राज्य सरकार की भर्त्सना की. पंचायती राज्य व्यवस्था की उदाहरण देते हुए केरल को दुनियां के सबसे उत्कृष्ट राज्य व राजस्थान को दुसरा एवं हरियाणा को तीसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य बताया. इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से आग्रह किया है कि बिना पंचायती राज व्यवस्था के आपने जो इंडिया गठबंधन का नींव रखे हैं उसे आप मजबूत नहीं कर सकते हैं.
वहीं स्थानीय पत्रकारों ने मुखातिब होकर पप्पू से नवगछिया को पूर्ण जिला और ढोलबज्जा को प्रखंड बनवाने पर चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि मई जून के बाद यानि लोक सभा चुनाव के बाद जब तक दलसिंहसराय, बगहा व नवगछिया जैसे चार जगहों को जिला का चयन नहीं होगा तब तक हम सड़कों पर रहेंगे. वहीं पत्रकारों के द्वारा ढोलबज्जा अस्पताल में चौबीसों घंटे एम्बुलेंस सेवा के नहीं रहने से मरीजों की परेशानी की सवालों पर उन्होंने ढोलबज्जा वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि बहुत जल्द हम अपने निजी कोष से एपीएचसी ढोलबज्जा में अपना एम्बुलेंस देंगे।
वहीं ढोलबज्जा से सटे पूर्णियां जिले के रूपौली प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के उचित टोला में बीते दिनों चट्टू शर्मा का डूबने से मौत हो गया था. जहां पहुंच कर पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद भी किया है.