नवगछिया: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नवगछिया में सोमवार को आगामी कार्यक्रम के तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 23 जून से 6 जुलाई तक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस से जन्म जयंती तक सभी बूथों पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करना। उनके बलिदान दिवस पर जीवन परिचय पर गोष्ठी आयोजित करना।
इस कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा सभी कार्यक्रम आयोजित करना है। 25 जून को आपातकाल काला दिवस कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफ़ेसर भोला कुंवर के द्वारा विचार परिवार के बीच गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन करना। डीआरआई एवं मीसा बंदियों को सम्मानित करना। ज्ञात हो कि 25 जून 1975 को कांग्रेस की सरकार द्वारा आपातकाल घोषित किया गया था, जिसे काला दिवस के रूप में हम लोग मनाते हैं।
10 जून से 6 जुलाई के बीच वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा के द्वारा सभी शक्ति केंद्रों पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को ध्यान में रखते हुए तालाब, कुआं सफाई करना प्लास्टिक रहित अभियान चलाना। सभी कार्यकर्ताओं से कम से कम एक वृक्ष लगवाना एवं पिछले साल लगाए गए वृक्षों का वर्षगांठ मनाने आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कार्यालय मंत्री रंजीत झा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।