नवगछिया। योग दिवस के पूर्व संध्या पर सोमवार को बिहपुर में नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा खिलाड़ियों ने जागरूकता रैली निकली गई। जागरूकता रैली को राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने हरी झंडी दिखाई। रैली बिहपुर के रेलवे मैदान से बिहपुर बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः मैदान पर आकर सम्पन हुआ। मौके पर खिलाड़ियों ने करिये योग, रहिएगा निरोग का नारा भी लगाया।
मौके पर राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा, मुकुल कुमार, मो सैफ अली, सन्नी कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार, पुष्कर कुमार, अजीत कुमार, सूरज कुमार, रवि राहुल कुमार, आदित्य राज आदि बड़ी संखिया में खिलाड़ी मौजूद थे।