Screenshot 2023 11 08 10 32 05 481 org.wordpress.android edit

लोन देने वाले ऐप से रहें सावधान, इस तरह फंस रही आम जनता; अब तक 40 से अधिक लोग गंवा चूंके हैं जान

रिपोर्ट – आकाश कुमार

Fake Loan Apps Scam: त्यौहार के मौसम में कई सारे लोन देने वाले ऐप एक्टिव हो जाते हैं। ऐसे ऐप से सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। त्योहार के समय में खरीदारी करना और अपने घर के लिए नए सामान लाने की हम भारतीयों की मानसिकता को भाँपते हुए इस तरह के ऐप चलाने वाली कंपनियां घाघ / घात लगाकर बैठी रहती हैं। वे इसी मौके का विशेष रूप से इंतजार करते हैं कि कब लोग सस्ते लोन की तलाश में उनके ऐप का प्रयोग करें। एक बार उनके ऐप का प्रयोग करने के बाद लोगों को विश्वास में लेकर कर जल्दी से बड़ी ही आसान शर्तों पर लोन उपलब्ध करा देते हैं। लोन लेने के अगले दो-तीन महीने से ही लोन लेने वाले के साथ अत्याचार शुरू हो जाता है। ऐसी लोन देने वाली कंपनियों बार-बार ग्राहकों को फोन कर उन्हें मानसिक प्रताड़ना देती है और ब्लैकमेल करने की कोशिश करते है। अभद्र भाषा, गाली गलौज कर ग्राहकों को धमकाने लगते हैं और जबरन उनसे पैसे लेने की कोशिश करते हैं। ये ग्राहकों को ब्लैकमेल कर इतना दबाब बनाते हैं कि लाखों रुपए की ठगी कर लेते हैं। ऐसे ऐप में एक बार लोगिन करने के बाद ग्राहक की सारी डिटेल एक्सेस कर ली जाती हैं, ये लोगों के नंबर को व्हाट्स ऐप पर जोड़ते हैं और उनके कई सारे पर्सनल डिटेल /नंबर निकालते हैं। उसके बाद ये कंपनियां ग्राहक के परिजनों और उन्हें कॉल करके परेशान करने लगते हैं या ग्राहक की सामाजिक छवि को खराब करने के लिए उनकी आपत्तिजनक तस्वीरों को भी सर्कुलेट करते हैं। साथ ही, सोशल साइट जैसे फेसबुक आदि पर भी आपत्तिजनक तस्वीरों को पोस्ट कर उन्हें बदनाम करने करते हैं। इस तरह की कंपनियों की धोखाधड़ी के शिकार कई लोगों ने बदनामी के कारण आत्महत्या कर ली है। भारत में लगभग 40 से ज्यादा लोग अभी तक अपनी जान गवां चुके हैं।

इन लोन ऐप को चलाने वाली कंपनियों के सरगना अधिकतर चीन में बैठे होते हैं और वह भारत में उनके लिए काम कर रहे लोगों के ज़रिये लाखों करोड़ों रुपए ठग रहे होते हैं। कोविड काल में ऐसे कई सारे ऐप बने जिन्होंने कितने ही लोगों की जिंदगी को छीन लिया। पुलिस भी इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले ऐप को चलाने वालों का कुछ पता नहीं लगा पाती।इसी तरह का ऐप चलाने वाले चीन के जियलांग का कहना है कि हम लोगों को लोन देते हैं ना कि ब्लैकमेल करते हैं।

असल में हकीकत यही है कि लोगों को सस्ते लोन बड़ी आसानी से मिल जाएं तो सावधान हो जाईये। जब इस तरह की लोन साइट पर एक बार सर्च करते हैं तो आप देखेंगे कि दिनभर आपको कई सारी लोन कंपनियों के फोन आते रहते हैं, सभी को जरूरत है इस तरह के फर्जी ऐप से बचने की, ऐसे ऐप के चक्कर में एक बार पडेंगे तो जिंदगी भर की कमाई और जान से हाथ धोना पड़ सकता है, ये लोगों की पूरी जिंदगी की कमाई और उनकी जान से खेलते हैं।

अगर आप ऐसे किसी लोन देने वाले ऐप से लोन ले चुके हैं और आपको भी इस तरह के लोन उपलब्ध कराने वाले ऐप लगातार परेशान कर रहे हैं तो साइबर सेल को इसके बारे में शिकायत करें, अपनी बदनामी की चिंता ना कर ब्लैकमेल ना होंये, सावधानी में ही सुरक्षा है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *