IMG 20220819 101703

Naugachia: आंगनबाड़ी केंद्र पर टीएचआर बांटने में मुखिया द्वारा ₹5000 महीने रंगदारी मांगने का आरोप, मुखिया व सेविका से हाथपाई में सेविका बेहोश

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के खगड़ा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-48 पर सेविका सोनी कुमारी के द्वारा उप मुखिया से बांटवाए जा रहे बच्चों के बीच टीएचआर के दौरान वहां के मुखिया अनिता देवी के पति सुनिल प्रसाद सिंह व सेविका सोनी कुमारी से हाथपाई होने की खबर सामने आई है. हाथपाई के दौरान सेविका सोनी कुमारी बेहोश पड़ जाने से उसके पति अमित कुमार ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए. जहां बेसुध पड़ी सेविका की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सेविका को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है.

सेविका की इलाज कराने नवगछिया अस्पताल पहुंचे पति अमित कुमार व सहायिका प्रमिला देवी ने मीडिया कर्मियों से हुए मुखातिब में कहा कि टीएच आर बांटने के दौरान राजू कुंअर के बेटे कारू कुमार केंद्र पर आए और सेविका से पूछने लगे कि बच्चा ड्रेस में नहीं है. इस बात पर सेविका बोली आप कौन हैं? युवक ने बताया- हम मुखिया के मुंशी हैं. तो सेविका बोली हम आपको नहीं जानते हैं, जाइए मुखिया जी को हीं भेज दिजिएगा.

उसके बाद मुखिया सुनिल प्रसाद सिंह पहुंचे और सेविका से मोबाइल छीनने लगा, नहीं देने पर दोनों के बीच हाथपाई हो गई. मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र से थाली व रजिस्टर वगैरह भी फेंक कर छींटते हुए बोला तुम मेरा कोई सम्मान नहीं करती हो. अपने मन की बात करती है. आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़ देंगे. वहीं सेविका पति मुखिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए बता रहे थे कि पंचायत में कुल नौ आंगनबाड़ी केंद्र है. जहां से मुखिया पांच हजार रुपए महीने वसूलते हैं. एक मेरा हीं केंद्र है जहां नहीं देने पर मेरे साथ ऐसा करता है. तीन डिलरों से भी 10-10 हजार वसूली का आरोप सेविका पति मुखिया पर लगा रहे थे.उक्त बातों को लेकर मुखिया सुनिल सिंह से लगाया फोन पर बात करने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो पा रही थी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *