रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद मदन अहिल्या महिला कॉलेज इकाई के द्वारा मदन अहिल्या महिला कॉलेज परिसर में पौधारोपण का कार्य किया गया.
वहीं कॉलेज अध्यक्ष साक्षी ने बताया कि वृक्ष हमारे सच्चे मित्र होते हैं, वृक्ष से हमें फर्नीचर बनाने के लिए लकड़ी, दवा बनाने के लिए औषधि, खाने के लिए फल देते हैं! वृक्ष के बिना धरती पर जीना असंभव हैं, इसलिए हम सबों को नियमित पौधारोपण करते रहना चाहिए.
वही SFS कुसुम कुमारी ने बताया पर्यावरण को नियंत्रण रखने के लिए हमें वृक्ष जरूर लगाना चाहिए. वहीं मौके पर कॉलेज अध्यक्ष साक्षी कुमारी, खेल अध्यक्ष दीप कुमारी, कला प्रमुख कोमल कुमारी, कॉलेज मंत्री आकांक्षा चौधरी आदि लोगों उपस्थित थीं.