NAUGACHIA: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बिहार को लेकर, संसद में की गई टिप्पणी पर सियासत तेज है. युवा जदयू नवगछिया के जिलाध्यक्ष प्रिंस पटेल के नेतृत्व में नवगछिया स्टेशन चौक पर पीयूष गोयल का पुतला दहन किया गया.
आपको बता दे कि मनोज झा बुधवार को राज्यसभा में बोल रहे थे. इसी दौरान बीच में ही पीयूष गोयल ने कहा था, ‘इनका बस चले तो देश को बिहार बना दें.’ मनोज झा ने उनकी इस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया और कहा- ‘आप मुझ पर टिप्पणी कर लें, लेकिन मेरे राज्य बिहार को लेकर ऐसी टिप्पणी ना करें.’
वही स्टेशन चौक पर पुतला दहन के दौरान युवा जिलाध्यक्ष प्रिंस पटेल ने कहा कि- पीयूष गोयल के बयान की हम कड़ी निंदा करते हैं. बिहार का अपमान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को समझना चाहिए बिहार देश की रीढ़ है. बिहार भाजपा नेताओं की चुप्पी से स्पष्ट होता है कि इन लोगों को बिहार की अस्मिता से कोई मतलब नहीं है. बिहार के युवा देश की प्रगति के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. बिहार देश में सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस पैदा करता है. बिहार के लोगों के मेहनत के बदौलत देश के कई राज्यों की प्रगति होती हैं.
वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि- केंद्र सरकार लगातार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं में बिहार के हिस्से में कटौती कर रही है. लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने जिस उम्मीद के साथ भाजपा को वोट दिया उसके उम्मीद पर केंद्र सरकार पानी फेर रही है.मौके पर पूर्व युवा जिला अध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, इस्तखार आलम, ज्ञानशक सिंह, हेमंत कुमार,आनंद कुमार पूर्व जिला सचिव रूपक पटेल, मणिकांत, विष्णु कुमार व अमन कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद थे.