रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। कदवा दियारा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला में, कोसी नदी से हो रहे कटाव को देखते हुए बचाव की मांग लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत ने बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री को एक पत्र लिखा था। जिस पर जल संसाधन विभाग के मंत्री ने फ्लड विभाग को आदेश देते हुए कटाव स्थल की जांच रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा है। जिसको लेकर रविवार को फ्लड विभाग के चेयरमैन गोपाल मिश्रा जी ने सुरेश भगत के साथ ठाकुरजी कचहरी टोला पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया है। सुरेश भगत ने बताया कि- बिहार सरकार का अपना दो नियम है।
जिसमें एक कोई बांध पर यदि खतरा है तो उसकी सुरक्षा करना है और दूसरा भिलेज प्रोटक्शन के तहत गांव की सुरक्षा भी करना। जिस पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इसलिए हमने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एक आवेदन देते हुए कहा था कि- कदवा के ठाकुरजी कचहरी टोला समीप मारा धार अब सक्रिय हो जाने पर उस गांव पर खतरा मंडरा रहा है। कई घर कोसी नदी में समा चूके हैं। गांव घर कट जाने पर गरीब आबादी वाले इस गांव के विस्थापितों को फिर कहीं जमीन भी नहीं मिल पाएंगे।
इसे अस्थाई रूप से बचाने के लिए मेरा पहला प्रस्ताव बोल्डर पिचिंग हीं एक उपाय है। इसलिए माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग के आदेश पर आज फ्लड विभाग के चेयरमैन स्थल निरीक्षण को कदवा पहुंचे हैं। साथ में लोजपा रामविलास संसदीय बोर्ड नवगछिया के जिलाध्यक्ष ललन महतो, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह सरपंच सिराज साह, पंचायत समिति सह प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय राय, डॉ कौशल किशोर उर्फ पंकज व दयानंद सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।