images 5

नवगछिया: कदवा में स्मैक के शिकार युवकों ने दुकान में की चोरी, गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। कदवा के नवयुवकों में इन दिनों नशे की लत तेजी से बढ़ने लगी है। जहां के युवाओं ने विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन करने के फिराक में जब उसके पास पैसे की अभाव हो जाते हैं तो, वह छोटी-बड़ी चोरी और छीनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिस पर कदवा पुलिस ने लगातार सख्ती से कार्रवाई करते हुए चार दिन पहले मिलन चौक समीप स्मैक बिक्रेता के साथ एक अन्य ग्रहक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजे हैं।

वहीं बोड़वा टोला कदवा निवासी मंटु सिंह उर्फ अनिश कुमार की पत्नी निषी देवी ने मंगलवार को अपने दुकान से पांच टिना तेल और दो बोरी मसूर दाल की चोरी करने का आरोप गांव के हीं तीन चार युवकों पर लगाते हुए कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिस पर कदवा थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला निवासी संजय साह के पुत्र प्रिंस कुमार व श्रवण साह के पुत्र मनीष कुमार है। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में उन्होंने कई बड़े खुलासे किया है। बताया जा रहा है कि- चोरी की समान बेच कर कई बिजली उपभोक्ताओं का गोला टोला व मिलन चौक पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर रीचार्ज करने और उस पैसे से स्मैक पीने की बात स्वीकार किया है।

साथ हीं पुलिस को गिरफ्तार मनीष कुमार ने बताया कि- इस घटना से पूर्व उसने अपनी मां की कान की बाली भी चोरी व अपने परिवार के चार बोरी मक्का चोरी कर स्मैक पी लिया है। मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगामा से दो पोटली स्मैक लाकर कई दिनों से पी रहे थे। वहीं उक्त मामले में अन्य आरोपी फरार है तो, कई साथियों पुलिस के दबिश से प्रदेश भाग चूके हैं।
बुधवार की सुबह दोनों गिरफ्तार चोरों ने सबसे बड़ी दुस्साहस की बात तो तब कदवा थाने में कर दिया जो वहां सभी प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को देखने को मिला है।

जब गिरफ्तार स्मैक के आदि यानि स्मैक का सेवन करने के लिए दोनों गिरफ्तार चोरों पूरी तरह छटपटा रहे थे और पुलिस से हीं बार-बार अपना फरमान जारी कर गुहार लगाने लगे कि- सर! अब तो जेल चले हीं जाएंगे। अंतिम बार कहीं से भी स्मैक लाकर पिला दीजिए। हमको खाना नहीं दिजिए लेकिन, तीन टाईम स्मैक हमको चाहिए। पुलिस उसे शांत करने का लाख प्रयास कर रहे थे लेकिन, वह शांत नहीं हो रहे थे। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि- हमें अवैध कारोबारियों व अपराधियों से कोई समझौता नहीं। क्षेत्र में शांति विधि-व्यवस्था के लिए तात्पर्य हैं। गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *