20240522 103256

Gold-Silver Price: सोना-चांदी की कीमत में रिकॉर्ड उछाल, सोना 74 हजार के पार, चांदी लाख के करीब

GOLD-SILVER PRICE: जैसे जैसे तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है वैसे वैसे सोने चांदी की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं। सोने चांदी के भाव इन दिनों रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किए जा रहे हैं। प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 74 हजार के पार दर्ज की गई है तो वहीं चांदी भी प्रति किलो एक लाख के करीब पहुंच गया है। यह अब तक का सोने चांदी का सबसे हाई रेट है। सोने की कीमत तो एक साल में ही 20 परसेंट बढ़ चुकी है।

लेकिन अनोखी बात ये है कि इतना महंगा होने के बावजूद भी न केवल लोग बल्कि केंद्रीय बैंक भी जमकर सोना खरीदने में लगे हुए हैं।सिर्फ 14 साल पहले 2010 में सोने की कीमतें 18500 प्रति दस ग्राम थीं। जो आज 74000 में पहुंच गईं । इसके बाद भी लोगों के जमकर सोना खरीदने का कारण बढ़ती मंहगाई और वैश्विक अस्थिरता है। सोने में निवेश हमेशा से सुरक्षित माना जाता रहा है।इसी साल 1 जनवरी को सोने का भाव 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो 21 मई 2024 को 74214 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया . 1 जनवरी 2024 को चांदी 73395 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही थी जो 21 मई 2024 को 92873 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोने के भाव बड़ी तेजी से बढ़े हैं। मंगलवार को सोना एकदम से 839 रुपए महंगा हो गया। 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने की कीमत 74214 रुपए हो गई जो कि अब तक का सर्वाधिक है। चांदी की कीमत में भी एक साथ 6500 रुपए का उछाल आया है। जिसका मौजूदा भाव 92873 रुपए प्रति किलो हो गया है।

24 से 14 कैरेट वाले सोने की कीमत :

  • 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 74214 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 73917 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 67980 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 55661 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 43415 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई पर 92873 रुपये प्रति किलो

अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने की कीमत फिलहाल अभी कम नहीं होने वाली। इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता की के अनुसार आने वाले दिनों में सोना और महंगा होगा। अगले 1 साल में सोने की कीमत 80000 से 85000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं । वहीं चांदी 100000 रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर सकती है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *