NAUGACHIA: नवगछिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नवगछिया के प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में खाने के बाद 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को तुरंत इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया।बच्चों का कहना है कि उन्हें रात में खाने के लिए दूध रोटी दिया गया था। इसके बाद कई बच्चों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त , जी मचलाना आदि की शिकायतें सामने आईं। यह भी पता चला है कि खाने में छिपकली गिर गई थी। स्कूल मैनेजमेंट ने तुरंत इलाज के लिए सभी बच्चों को वाहन से अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा।
मौके पर अस्पताल के उप अधीक्षक बी . दास, डॉ. विनय कुमार सहित तमाम हेल्थ वर्कर्स ने सभी छात्र-छात्राओं का इलाज किया। इलाज के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक भी पूरे समय मौजूद थे । घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने अस्पताल पहुंचकर बीमार छात्र-छात्राओं का हाल चाल जाना।
मौके पर मुख्यालय डीएसपी , नवगछिया थाना के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे। नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के अनुसार सूचना मिली थी कि प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल में करीब 40 बच्चे बीमार हो गए हैं । सभी बच्चों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने सभी बच्चों का इलाज किया। बच्चों की स्थिति फिलहाल अब बेहतर है ।
बच्चों को अभी भी डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है। स्कूल के प्रमुख सुरेंद्र कुमार सुमन का कहना है कि दहियार दूध दिया गया था । उसमें छिपकली गिरी हुई थी। वही दूध बच्चों ने पी लिया था। जब बच्चे घबराहट की शिकायत करने लगे तो सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों की स्थिति अब अच्छी है।
स्कूल के वर्कर अभिषेक कुमार और भूषण कुमार के अनुसार दूध में गड़बड़ी के शक के चलते छात्र बीमार पड़े हैं । जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है। स्कूल के संचालक को जानकारी दे दी गई है कि 40 बच्चे बीमार पड़े।
डॉक्टरों का ताजा अपडेट मानें तो अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक बी. दास ने बताया कि कुछ बच्चों को छोड़कर अधिकतर बच्चों की स्थिति अब काफी अच्छी है। लेकिन कुछ बच्चों को इंजेक्शन दिया गया है, जिनकी स्थिति में अब तेजी से सुधार नजर आ रहा है।
बीमार बच्चों में नीरज कुमार के पुत्र पीयूष कुमार, प्रभाकर कुमार की पुत्री आस्था कुमारी, अरविंद कुमार के पुत्र पीयूष कुमार, सौरभ कुमार, मिथिलेश कुमार के पुत्र केशव कुमार, राघवेंद्र सिंह की पुत्री जया गौरी, अनिल सिंह के पुत्र ऋषि कुमार , कृष्ण देव सिंह के पुत्र अमन कुमार , संतोष यादव के पुत्र हिमांशु कुमार, सुनील शाह की पुत्री कृतिका कुमारी, विकास यादव के पुत्र विशाल कुमार, संजीव शर्मा की पुत्री प्रियंका कुमारी , आर्यन कुमार, गौतम कुमार सहित 40 छात्र – छात्राएं हैं।