1000026471

LPG Rate in India : जून की पहली तारीख लाई बड़ी खुशखबरी, LPG सिलेंडर की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए ताजा रेट.

LPG rate today: जून की पहली तारीख देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. देश की तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम कम कर दिए हैं. OMCs ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 69.50 की बड़ी कटौती की है. नई कीमत आज से लागू हो गई है. हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव अब तक नहीं किया गया है. वहीं एयरलाइंस कंपनियों को भी बड़ी राहत मिली है. देश में हवाई ईंधन की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि तपती गर्मी में हवाई यात्रा सस्ती हो सकती है. OMCs ने हवाई ईंधन के दाम भी कम किए हैं. यहां 6673.87 /किलो लीटर की कटौती हुई है. नई दरें आज से लागू हो गई हैं.

गौरतलब है कि पिछले महीने दामों में 749.25/KL की बढ़ोतरी हुई थी. इसके पहले अप्रैल में क़रीब रु 502.91/ किलो लीटर की कटौती हुई थी. मार्च महीने में 624.37/ किलो लीटर दाम बढ़े थे . सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम पर विंड फॉल टैक्स स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) को Rs.5700 प्रति टन से घटाकर Rs. 5200 प्रति टन कर दिया है. इसमें भी नई दरें एक जून, 2024 से लागू हो गई हैं.

बात करें मेट्रो शहरों की तो अब यहां सिलेंडर की कीमतों में बड़ा चेंज नजर आएगा. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट लगातार तीसरे महीने घटाया गया है. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 69.50 रुपए घटाया गया है. देश की राजधानी में ये सिलेंडर अब 1676 रुपए मिलेगा. कोलकाता में सिलेंडर के रेट 72 रुपए तक कम हुए. अब यहां सिलेंडर 1787 रुपए में मिलेगा. मुंबई में सिलेंडर 69.50 रुपए कम होकर 1629 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपए का हो गया है. चंडीगढ में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा. पटना में इसका नया रेट 1932 रुपये हो गया है. मध्‍यप्रदेश के भोपाल में 1704 रुपये तो उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 किलोग्राम का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2050 रुपये में मिलेगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *